Prime Minister Narendra Modi on Saturday paid tribute to Sardar Vallabhbhai Patel, the country’s first deputy Prime Minister, on his 68th death anniversary.“Remembering the great Sardar Patel on his Punya Tithi. His thoughts, rich work and strong effort towards India’s unity inspire generations of Indians,” Modi tweeted.
#SardarPatel #Tribute #PMModi
नरेंद्र मोदी ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को शनिवार को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी।श्री मोदी ने ट्वीट किया, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। पीएम मोदी ने कहा कि उनके विचार, कार्य और भारत की एकता के लिए किये गये उनके सशक्त प्रयास पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।”